ततारपुर किसान सेवा केंद्र पर बीज मिनीकिट का वितरण, किसानों को सरसों और चने की समय पर बुवाई में मिलेगी मदद
Kishangarhbas, Alwar | Oct 13, 2025
ग्राम ततारपुर के किसान सेवा केंद्र पर सरसों और चने के मिनी किट और प्रदर्शन किट का वितरण किया गया।कृषि अधिकारी ने मंगलवार शाम 6:00 बजे बताया कि मिनी किट का वितरण किसानों को उनकी जमाबंदी जनाधार कार्ड और आधार कार्ड के ओटीपी के माध्यम से किया गया। यह वितरण किसान सेवा केंद्र ततारपुर एएओ के अधीन आने वाले ततारपुर बेरोज ग्राम पंचायत के सभी गांव के किसानो को किया गया