पेटरवार: हैदराबाद अस्पताल में पिलपिलो निवासी प्रवासी मजदूर युवक की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के ऊपरघाट कंजकिरों पंचायत पिलपिलो निवासी सह गोविंद महतो का होनहार युवा बेटा हीरालाल महतो (32वर्षीय )की मौत हैदराबाद अस्पताल में मौत हो गई। मंगलवार समय लगभग साढ़े चार बजे मिली जानकारी में बताया गया कि मृतक युवक हैदराबाद मे इंटरनेट वाई-फाई कंपनी मे सुपरवाइजर का काम करता था।