लातेहार: इचाक पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी पर सोमवार दोपहर 3:00 बजे लगाए गंभीर आरोप
मांको चौक लातेहार स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी पर इचाक पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कौशल कुमार रवि ने लगाए गंभीर आरोप सोमवार की दोपहर 3:00 बजे। श्री रवि ने बताया कि उन्होंने वहां का लोन फरवरी माह 2025 में जमा कर दिया था, जिसका निक श्रीराम फाइनेंस ने फर्जी दिया था। जिससे उन्हें प्रतीत हुआ कि उनका लोन अभी भी जारी है।