झज्जर: झज्जर मंडी में बाजरे की खरीद न होने से किसान परेशान, सरकार से लगाई गुहार
झज्जर अनाज मंडी में बाजरे की खरीदने होने के चलते किसान और आर्थिक काफी परेशान है किसानों ने साफ तौर पर काहे की शान और प्रशासन जल्द से जल्द बाजरे की खरीद को शुरू कारण ऐसे में झज्जर अनाज मंडी में करीब 70000 क्विंटल बाजरा खुले में पड़ा हुआ है और बाजार आने की संभावना बनी हुई है लेकिन बाजरे का उठाननहीं होगा तो और बाजार कहां से आएगा