करनैलगंज: बनगांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, पुलिस ने छह लोगों पर की कार्रवाई
थाना कटरा बाजार क्षेत्र के बनगांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए, जिसका वीडियो शनिवार 12 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विवाद शीला देवी की जमीन की माप को लेकर हुआ था, जिसमें दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। मारपीट में महिला सहित कई लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है।