मासलपुर: मैंगरी में तृतीय विशाल पदयात्रा को विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मासलपुर तहसील मुख्यालय के गांव मैगरी में ठाकुर बाबा व केला देवी नवयुवक भक्त मंडल की ओर से तृतीय विशाल पदयात्रा नागा बाबा मंदिर से हुई रवाना हुई।जिसको विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने हरी झंडी दिखाई।वही वक्त मंडल के द्वारा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का माला में साफा पहनकर स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।