नारायणपुर: भ्रमरपुर से आर्म्स एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
वादी नवनीत सिंह द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर दो नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध इनके घर में घुसकर जान मारने के नियत से फायरिंग करने तथा मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में भवानीपुर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में दिनांक-23. 11.25 को कांड में संलिप्त अभियुक्त राजीव कुमार पे०-बोकू कुमार सा० भ्रमरपुर थाना-भवानीपुर जिला-भागलपुर को..