बसिया: कांग्रेस नेता रोशन बरवा की पहल पर लगा ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Basia, Gumla | Oct 15, 2025 बसिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंथा लौवाकेरा में विगत 3 माह से खराब ट्रांसफर को कांग्रेस नेता रोशन बरवा के पहल पर विद्युत विभाग ने ट्रांसफॉर्मर लगवाया ज्ञात हो कि लगभग तीन महीनों से अधिक समय से बिजली नहीं रहने से पूरा गांव परेशान था ग्रामीणों ने यह परेशानी कांग्रेस नेता रोशन बरवा को बताया तो तुरंत अधीक्षण अभियंता को दूरभाष में संपर्क कर समस्या से अवगत करवाया।