भिंड: क्वारी नदी में किया गया माता की प्रतिमाओं का विसर्जन
Bhind, Bhind | Oct 1, 2025 क्वारी नदी में माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।दरअशल नवदुर्गा के दिनों में माता की प्रतिमा को लोगो ने पडालो में रख कर पूजा अर्चना की जिसके बाद बुधबार की रोज दोपहर करीब 2 बजे से माता की प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया और ढोल नगाड़ों के साथ लोगो ने क्वारी नदी पहुँच कर माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से क्वारी नदी पुलि