रतनगढ़: रतनगढ के वार्ड 31 में खाली नोहर ने नवनिर्माण के दौरान नीव खोदते समय पास के दो मकान ढहाए, पुलिस मौके पर पहुंची
रतनगढ के वार्ड 31 में स्तिथ शुक्रवार रात खाली नोहरे में नवनिर्माण हेतु जेसीबी से नीव खोदते समय पास के दो मकान कमल संगानेरिया एंव नारायण चोधरी का मकान डेमेज हो गया। दोनो मकानों का कुछ हिस्सा ढह गया। गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई।