पानीपत: 4 निजी स्कूलों के चेयरमैन से फिरौती की मांग, ₹25 लाख भेजने को कहा, धमकी दी- रेकी कर ली है, 100 गोलियां मारेंगे
पानीपत में चार प्राइवेट स्कूलों के चेयरमैन से 25 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की गई है। खास बात है कि उनको धमकी ई-मेल से भेजी गई और साथ ही 25 लाख रुपए भेजने के लिए बैंक अकाउंट नंबर भी दिया गया है। फिरौती न देने पर 100 गोलियां मारने की बात लिखी गई है। पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने मामले में केवल इतना कहा कि फिरौती की दो शिकायतें मिली थी, जिस पर FIR दर्ज कर ली गई