मुगलसराय: पाण्डेयपुर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का काम तेज, सड़क के किनारे के अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं
मुगलसराय से चकिया मार्ग लेवा तक सड़क मार्ग का चौड़ी करण बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। जिससे की समय सीमा तक मार्ग चौड़ी करण का कार्य पूरा किया जा सके। वही पाण्डेयपुर मे पीडब्लूडी विभाग द्वारा मार्ग चौड़ी करण में बांधा बन रहे आतिक्रमण को तेजी से हठाया जा रहा है। रविवार दोपहर 03 बजे लोगों से खुद से सड़क किनारे किये गये आतिक्रमण को हठाये जाने की बात कही जा रही है।