मनीगाछी: बघांत सोई पुल के पास मनीगाछी-बघांत मार्ग पर बदमाशों ने हथियार के बल पर टेंपो लूटा
मनीगाछी थाना क्षेत्र के बघांत सोई पुल के निकट गुरुवार की देर रात मनीगाछी-बघांत मुख्य सड़क पर बदमाशों ने हथियार के बल पर टेंपो लूटकर फरार हो गए। बताया जाता है कि पुतई निवासी मो. गुलजार अपनी टेंपो सकरी स्टेशन गया था। साथ में ट्रेन यात्री का भाई भी था। वापसी दौरान बदमाशों ने बघांत सोई पुल के निकट हथियार के बल पर टेंपो को घेर लिया। लूट कर फरार हो गए