गुलाबगंज: विदिशा गुलाबगंज में किसानों को सूचना, 17 से 23 और 25 से 26 तारीख तक मंडी में रहेगा अवकाश
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए विदिशा कृषि उपज मंडी में 17 से 23 अक्टूबर और 25 से 26 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा। इस बात की जानकारी बुधवार को जारी की गई। मंडी अवकाश की जानकारी विदिशा, गुलाबगंज, ग्यारसपुर और आसपास के अन्य क्षेत्रो में भी जारी की गई ताकि किसान अवकाश के दिनों में अपनी फसल लेकर मंडी में न पहुंचे और परेशानी से बचे।