वारासिवनी: नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, गांव में हड़कंप, कायदी जोड़ापाठ का मामला
बालाघाट-वारासिवनी मार्ग पर स्थित कायदी के ग्राम जोड़ापाठ में रविवार की सुबह 10 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब बड़ी नहर में एक अज्ञात महिला का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने नहर के पानी में गोल-गोल घूमता हुआ शव देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।