तिलोई: मोहनगंज पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ दो आरोपियों को दबोचा
Tiloi, Amethi | Sep 30, 2025 मंगलवार शाम करीब 5 बजे मोहनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त तैय्यब व अमीन निवासी थाना मोहनगंज के कब्जे से हसुली, करधनी, पायल, पायजेब व बिछिया समेत चोरी के कई आभूषण बरामद हुए।