कंडाघाट: पुलिस थाना सायरी की टीम ने गश्त के दौरान एक गाड़ी से 24 अवैध शराब की बोतलें की बरामद, मामला दर्ज कर जांच की शुरू
पुलिस थाना सायरी की टीम ने शकरेट मोड़ के पास एक इग्निस गाड़ी से 24 अवैध बोतलें शराब बरामद की है। डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन अनिल धोलटा ने बताया कि गाड़ी चालक इस बारे में किसी भी तरह का कोई लाइसेंस और परमिट पेश नहीं कर पाया है जिसको लेकर पुलिस ने थाना सायरी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।