पिछोर: पिछोर गल्ला मंडी में किसानों के साथ फिर हुई ठगी, किसानों ने सड़क पर किया चक्का जाम
पिछोर गल्ला मंडी में सरकारी डाक के माध्यम से मूंगफली की खरीदी के दौरान एक बार फिर आज सोमवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।किसान की डाक बोली दिनेश कुमार भारद्वाज ट्रेडिंग कंपनी द्वारा तोड़ी गई।कांटे में गड़बड़ी कर हर बोरे पर पर लगभग 1 किलो मूंगफली चोरी से अधिक ली जा रही थी।आक्रोश में आकर सड़क पर जाम लगा दिया।