सोहागपुर: ग्राम शोभापुर में पुलिस ने एक आरोपी से 122 क्वार्टर देसी शराब जब्त की, आबकारी एक्ट में मामला दर्ज
सोहागपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत ग्राम शोभापुर से एक आरोपी से 122 क्वार्टर देसी शराब जप्त की गई है। सोहागपुर थाने के एएसआई गणेश राय ने बुधवार शाम 6:30 बजे बताया कि ग्राम शोभापुर में ऋतिक शाह पिता बांकेलाल शाह निवासी बरेली के कब्जे से 62 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब एवं 60 क्वार्टर मसाला देशी मदिरा शराब,कुल 122 क्वा