नानपारा: नानपारा के एसडीएम ने अनूठी पहल के तहत मतदाताओं से सीधा संवाद कर जागरूक वोटर फॉर्म भरने की अपील की
नानपारा की उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को प्रभावी बनाने के लिए एक अनूठी पहल की है। उन्होंने दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों और मतदाताओं से सीधा संवाद किया, उनसे समय पर प्रपत्र जमा करने की अपील की। संवाद के दौरान, उप जिलाधिकारी ने एसआईआर से संबंधित मतदाताओं के सभी प्रश्नों का स्पष्ट और सटीक उत्तर दिया।