तराना तहसील में एक शिक्षक ने अपने स्कूल की छत्रा को व्हाटसेप पर दोस्ती व अन्य बातें लिखकर भेज दी। जब ये चेट वायरल हुई तो हंगामा मच गया। हालांकि जिस पोस्ट के वायरल होने की बात कही जा रही है, वो मीडिया को उपलब्ध नहीं करवाई गई। जानकारी लगते ही भाजपा और कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन आगे आए व शिक्षक पर कार्रवाई व निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शनिवार 11:00