देवघर साइबर थाना पुलिस ने शनिवार शाम 7 बजे सारठ पुलिस के साथ कपसा गांव में छापेमारी करके दिलावर अंसारी नामक युवक को हिरासत में लिया है। वहीं सारठ थाने लाकर घंटों पूछताछ कर रही है व बरामद मोबाइल भी खंगाल रही है। इधर हिरासत में लिए युवक के परिजन देर रात तक थाना गेट के पास जमे हुए हैं और हिरासत में लिए युवक की साइबर अपराध में संलिप्ता नहीं होने की बात कह रहे है