पीपलदा: खातोली कस्बे के मंडी गेट के पास से मोटरसाइकिल चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस जांच में जुटी
Pipalda, Kota | Oct 21, 2025 जिले के खातोली कस्बे में मंडी गेट के निकट से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।मियाना निवासी जगदीश ने खातोली कस्बे में मंडी के सामने सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल खड़ी की थी वहीं से उसे एक बदमाश चुरा कर मंगलवार दोपहर 1 बजकर 15 बजे के करीबन ले गया। सीसीटीवी फुटेज में देख सकते है कि बदमाश पहले मोटरसाइकिल पर ऐसे बैठा ओर मोबाइल पर बात करने ल