रुद्रपुर: शहर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर मारपीट के आरोप लगने के बाद पहुंचे चौकी, पुलिस को दी तहरीर
रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर मारपीट के आरोप लगने के बाद पूर्व विधायक मंगलवार शाम 4:15 बजे रम्पुरा चौकी पहुंचे। उन्होंने चौकी पुलिस को तहरीर देते हुए खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी और जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा बीते दो दिन पहले उनके ड्राइवर से अभद्रता हुई थी, उसकी तहरीर भी पुलिस को दी गई थी।