हसनपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय शासन में नशा मुक्ति जागरूकता रैली, छात्रों ने नशे के दुष्परिणामों से किया जागरूक
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शासन में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान छात्रों ने “नशा नाश की जड़ है भाई” और “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधा कृष्णा झा ने नशा एवं गलत दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला।