पानसेमल: शासकीय विद्यालय के शिक्षक ने विद्यार्थियों संग मनाया दीपोत्सव, परिसर में जलाए दीप
पानसेमल-हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों के रूप में मनाए जाने वाले दीपावली पर्व पर सभी अपने करीबी एवं परिवारो के बीच मनाते हैं और एक दूसरे को बधाई देकर वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।वही त्योहार के दौरान शिक्षक भरतसिंह वाघ करीब 4 वर्षों से विद्यार्थियों के बीच देश दीपावली का उत्सव मनाते आ रहे हैं,इस दौरान ग्रामीण भी उपस्थित रहे।