रतनगढ़: रतनगढ रेलवे स्टेशन के यार्ड में अज्ञात्त व्यक्ति का मिला शव, GRP पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में..#रतनगढ़
रतनगढ रेलवे स्टेशन के यार्ड में मंगलवार को एक अज्ञात्त व्यक्ति का शव मिला है। जिसको जीआरपी पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है फिलहाल जीआरपी पुलिस शव के शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।