हमीरपुर: बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध को जाने वाली बड़सर से शाहतलाई सड़क पर टारिंग का कार्य शुरू हो गया
बता दें कि पंजाब और अन्य राज्यों से बाबा बालक नाथ की गुफा के दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालु इसी सड़क से शाहतलाई और दियोटसिद्ध पहुंचते हैं। चैत्र मास के मेलों के दौरान इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही से कई जगहों पर गड्ढे पड़ गए थे।लोक निर्माण विभाग बड़सर के अधिशासी अभियंता राजेन्द्र सिंह जुबलानी ने बताया कि बड़सर से शाहतलाई सड़क पर टारिंग की जाएगी