घाटीगांव: ग्वालियर में नकली रेत बनाने के अड्डे का भंडाफोड़
ग्वालियर में नकली रेत बनाने के अड्डे का भंडाफोड़ ग्वालियर में नकली रेत बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई में पांच मोटर पंप और बीच से अधिक पानी सप्लाई पंप जब्त कर लिए है घाटीगांव में नकली रेट तैयार किया जा रहा था खनिज विभाग को इसकी सूचना मिल गई थी