शिवपुरी: सिरसौद में निकला जवारों का भव्य जुलूस, बारिश को ग्रामीणों ने माना शुभ संकेत
शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार शाम 4 बजे सिरसौद गांव में जवारों का पारंपरिक जुलूस निकाला गया। भक्तों ने नौ दिनों तक श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद विधिविधान से जवारों की बाली अर्पित की।ग्रामीण मान्यता के अनुसार, नवरात्र में बोए गए जवारों को देवी का स्वरूप माना जाता है। महिलाएं सिर पर कलश रखकर ढोलक-मंजीरे की थाप ।