मिल्कीपुर: इनायतनगर में फूड इंस्पेक्टर की छापेमारी से मचा हड़कंप, कई प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहने से मिलावट की आशंका
मिल्कीपुर के इनायतनगर बाजार में शुक्रवार को दोपहर 12बजे के करीब फूड इंस्पेक्टर विवेक मौर्य की छापेमारी की सूचना से बाजार में हड़कंप मच गया। फूड इंस्पेक्टर की टीम जैसे ही बाजार में पहुंची, मिठाई की अधिकांश दुकानें अचानक बंद हो गईं। इससे यह संदेह और गहरा गया कि बाजार में मिलावट खोरी जोरो पर है। फूड इंस्पेक्टर के चले जाने के बाद भी शाम 5बजे तक दुकानें बंद रही।