चतरा: उपायुक्त और एसपी बाइक से अलर्ट मोड में निकले, शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का लिया जायजा
Chatra, Chatra | Sep 30, 2025 चतरा उपायुक्त कीर्ति श्री तथा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल बाइक से अलर्ट मोड में निकल चतरा शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा मंगलवार के साढ़े पांच बजे लिया।बताया गया कि शक्ति उपासना के महापर्व दुर्गा पूजा की नवमी तिथि पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भारी भीड़ और संभावित जाम से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।