स्याल्दे: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत स्याल्दे में वितरित किए गए चेक
Syalde, Almora | Sep 15, 2025 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक द्वारादो परिवारों को दो-दो लाख रूपये के चैक प्रदान किये हैं। सोमवार 3बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक शाखा स्याल्दे में 20रूपया सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो परिवारों को लाभान्वित किया है।