औराई: गांधी खोराबीर नहर में डूबे युवक का शव दूसरे दिन पीपरगांव के पास झाड़ में फंसा मिला, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
Aurai, Bhadohi | Jul 26, 2024 गोपीगंज थाना क्षेत्र के गांधी खोराबीर नहर में डूबे युवक पप्पू अली का शव दूसरे दिन पीपरगांव के पास झाड़ में फंसा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चक सुंदरपुर निवासी शाह मोहम्मद का पुत्र पप्पू गांव के कुछ अन्य युवकों के साथ घर में किसी को बताए बिना बाइक से खोराबीर नहर के पास आया था। नहाने के दौरान वह डूब गया था।