बाराबंकी में शुक्रवार को करीब 2 बजे बाल श्रम और भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। यह अभियान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर संचालित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य बेसहारा लोगों का चिन्हांकन और पुनर्वासन भी था।अभियान के दौरान होटल, ढाबा, मेडिकल स्टोर और अन्य दुकानों पर छापेमारी की गई।