बाढ़: बाढ़ के मच्चरहट्टा में सिंदूर खेला के साथ माता को दी गई विदाई
Barh, Patna | Oct 2, 2025 बाढ अनुमंडल में सदर बाजार स्थित मच्छरहट्टा में दुर्गा मंदिर परिसर में विजया दशमी के अवसर पर यहां की स्थानीय महिलाएं बंगाली परिधान में सज संवरकर मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करती है और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पति की लंबी आयु की कामना करती है। महिलाओं ने गुरुवार को लगभग 1 बजे बताया कि यहां प्रतिवर्ष विजयादशमी के अवसर पर सिंदूर खेला का आयोजन किया जाता है।