तिलहर: नजरपुर मोहल्ले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव फांसी पर लटका मिला, हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
दरअसल तिलहर नगर के मोहल्ला नजरपुर में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति उसे फांसी के फंदे पर झूलती हुई अवस्था में अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय नगमा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।