बाघमारा/कतरास: धर्माबांध के 6 नं. स्टाफ कॉलोनी और बस्ती में सड़क, बिजली व पेयजल सुविधाओं के सुधार पर बैठक
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में धर्माबांध के 6 नं. स्टाफ कॉलोनी और बस्ती में सड़क, बिजली और पेयजल सुविधाओं के सुधार पर बैठक हुई। एरिया-3 के जीएम ने त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक प्रतिनिधि हिमांशु शेखर रवानी और ग्रामीण उपस्थित रहे।