ब्यावर: 47 किलो डोडा पोस्त जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, कार भी सीज: साकेतनगर पुलिस और डीएसटी की कार्रवाई
मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे प्राप्त जानकारीके अनुसार 47 किलो डोडा पोस्त जब्त, दो तस्कर गिरफ्तारः कार भी सीज, साकेतनगर पुलिस सहित डीएसटी की कार्रवाई,ब्यावर डीएसटी और साकेतनगर पुलिस ने 47 किलो डोडा पोस्त जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।