सरदारपुर: सरदारपुर तहसील में पीला मोजेक वायरस से नष्ट सोयाबीन फसल का होगा सर्वे, अपर कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Sardarpur, Dhar | Sep 14, 2025 सरदारपुर तहसील मे पीला मौजेक वायरस एवं अत्यधिक वर्षा से नष्ट सोयाबीन सहित अन्य फसलो का सर्वे करने हेतु 10 सितम्बर को विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन सौंपकर कृषि अधिकारी, हार्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी, हल्का पटवारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव का संयुक्त दल बनाकर 3 दिवस मे सर्वे के आदेश जारी करने की मांग की गई थी।