महासमुंद: महामाया पारा में जाम नाली से बढ़ी परेशानी, सफाई कर्मियों की लापरवाही से मोहल्लेवासी करेंगे आंदोलन, दिया ज्ञापन
सोमवार को दोपहर तकरीबन 2:00 महामाया पारा में जाम नाली से परेशानी बढ़ी,सफाई कर्मियों की लापरवाही से मोहल्लेवासी परेशान। महासमुंद नगर के महामाया पारा में बड़ी नाली कचरे से जाम हो गई है। पॉलीथिन और अन्य कचरे के कारण पानी का निकास बाधित है। मोहल्लेवासियों ने सफाई की मांग के लिए आवेदन दिया, लेकिन कई दिनों बाद भी सफाई नहीं की गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी है।