चमोली: न बैंड बाजा, न बराती, न घोडी, न डोली, सादगी से हुई जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी की शादी, बनी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत
न बैंड बाजा, न बराती ,न घोडी न डोली फिर भी चमोली के जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी व पेशे से चिकित्सक व असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा की शादी खासी चर्चाओं में है। गुरुवार 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट मैरिज व मंदिर में हुई इस शादी की सादगी की चर्चा हर किसी के जुबान पर है। जिलाधिकारी ने सादगी पूर्ण शादी आयोजन से युवा पीढी को एक संदेश भी दिया है।