कोलारस: खेराई में खेत में भैंस चराने का विरोध करने पर किसान को जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत दर्ज
शिवपुरी जिले के कोलारस थानां क्षेत्र के ग्राम खेराई निवासी आनंद धाकड़ पुत्र देवीलाल धाकड़ ने पुलिस को बताया।की पास के गांव के लोग ही अपनी फसल को नुकसान पहुंचाने और धमकी देने का आरोप लगाया है।आनंद ने बताया कि ये लोग रात में भैंसें चराने उसके खेतों में ले आते हैं। इससे मक्का, सरसों और धान की फसल नष्ट हो रही है। जब उसने विरोध किया।