कटिहार से दिल्ली इलाज के लिए जा रहे मखाना के कारोबारी मनोज साहनी की मौत मुजफ्फरपुर के पास राजधानी ट्रेन में ही हो गई। उनके साथ जा रहे साला रोशन कुमार ने बताया कि हम लोग कटिहार से राजधानी ट्रेन से दिल्ली इलाज के लिए जा रहे थे। जीजा जी मनोज साहनी का हार्ट का प्रॉब्लम था दिखाने के लिए दिल्ली जा रहे थे। मुजफ्फरपुर से पहले ही उनकी हालत खराब हुई और उनका चक्कर आया