📢 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला का बयान चर्चा में! #RDNnews #BiharElections2025 #ShivaniShukla
Sasaram, Rohtas | Oct 27, 2025 📢 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला का बयान चर्चा में! लालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा — 👉 “बाहुबली का मतलब गुंडा नहीं होता, बल्कि वो व्यक्ति होता है जो जनता के हक़ के लिए लड़ता है, उनके सम्मान की रक्षा करता है।” शिवानी शुक्ला ने कहा कि असली ताक़त बंदूक़ से नहीं, जनता के विश्वास से आती है। #RDNnews #BiharElections2025 #ShivaniShukla #RJD #Lalganj #BiharPolitics #RohtasDarshan #WomenInPolitics #BreakingNews