पाली: गलत ट्रेन में बैठने से वृद्धा छत्तीसगढ़ से पाली पहुंची, सखी सेंटर व औद्योगिक थाना पुलिस ने पहुंचाया परिजनों के पास
एक 70 साल की महिला अपनी 3 साल की दोहिती के साथ गलत ट्रेन में बैठ जाती है। जिससे घर से सैकड़ों KM दूर पाली पहुंच जाती है। प्लेटफॉर्म पर वृद्धा को घबराया हुआ देख लोग पुलिस को कॉल करते है। पुलिस उसे सखी सेंटर लाती है। आधार कार्ड के जरिए वृद्धा के पाली होने की जानकारी दी। परिजन पाली पहुंचे और सकुशल वृद्धा और उसकी दोहिती को वापस गांव ले गए।