सिविल लाइंस में बाइक सवार चोर ने पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल छीना, भागते वक्त पब्लिक ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया
Sadar, Allahabad | Oct 21, 2025
प्रयागराज में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि कहीं भी किसी भी समय चोरी और छिनैती को अंजाम देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं हां मामला मंगलवार लगभग शाम 4:00 का है जब एक बाइक सवार चोर ने मोबाइल से बात करते जा रहे एक व्यक्ति के से मोबाइल छीन कर भागने की कोशिश की लेकिन जब मोबाइल मालिक ने चिल्लाना शुरू कर दिया तो लोगों ने उसे पीछा कर कर पकड़ लिया और उ