संभल: परिवहन विभाग/यातायात पुलिस ने हूटर, प्रेशर हॉर्न और काली फिल्म को लेकर चेकिंग अभियान चलाया, 78 वाहनों को किया चेक
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा शीशे पर काली फिल्म प्रेशर होरन आदि को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 78 वाहनों को चेक किया गया जिसमें तीन वाहनों पर काली फिल्म लगी पाए जाने पर फिल्म को उतारने संबंधी कार्रवाई की गई।