प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ ज्योति गामी ने विभिन्न छठ घाटों निरीक्षण किया. शुक्रवार शाम 5 बजे बताया गया कि मुख्य रूप से बाबा मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा पोखर, सतोखर घाट, सुखासन घाट, करुआ घाट, लालपुर नदी घाट, सवैला घाट सहित अन्य घाटों का स्थल निरीक्षण किया गया.