गढ़वा: एसडीएम ने दानरो नदी किनारे टंडवा में छापेमारी कर 220 ट्रैक्टर अवैध बालू भंडार पकड़ा
Garhwa, Garhwa | Nov 8, 2025 सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को अंचल अधिकारी सफी आलम एवं खनन निरीक्षक चंदन रविदास को साथ लेकर टंडवा दानरो नदी किनारे औचक छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध डंप की हुई बालू का भंडार पाया गया। मौके पर देखने से स्पष्ट प्रमाण मिले कि वहां से लगातार बालू बेची जा रही है। मौके पर ही एसडीएम की उपस्थिति में अंचल अधिकारी एवं खनन निरीक्षक ने आकलन